12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाला ‘फिरोज’ गिरफ्तार, CM हेमंत के निर्देश पर पुलिस का एक्शन

Ranchi Crime News: रांची पुलिस ने स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाला युवक फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद पुलिस रेस में आ गयी थी.

रांची : राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र की स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाला युवक फिरोज अली को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी लोअर बाजार इलाके से हुई है. उनके पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद किया गया है. वह हिंदपीढ़ी का रहने वाला है. उस पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद वरीय पुलिस अधिकारी रेस में आ गये थे.

छेड़खानी का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम ने लिया एक्शन

गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. इसका वीडियो जब वायरल हुआ तो सीएम हेमंत सोरेन ने सख्त एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए सूचित करने को कहा. जिसके बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इसे लेकर रांची एसएसपी से बात की.

स्कूल के आसपास के इलाके में सक्रिय नहीं रहती पुलिस

शनिवार को रांची जोनल आइजी अखिलेश झा, डीआइीजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने संयुक्त रूप से जांच की. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. जिसमें पता चला कि सुबह के समय में पुलिस स्कूल के आसपास के इलाके में सक्रिय नहीं रहती. इसी का फायदा उठाकर मनचले घटना को अंजाम देते हैं.

एसएसपी ने सिटी एसपी को दिया है खास निर्देश

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सिटी एसपी को निर्देश दिया है कि वे विभिन्न शिक्षण संस्थान के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण कर पुलिस को एक रिपोर्ट सौंपे. खासकर इस बिंदु पर कि स्कूल जाने और छुट्टी के बाद कहां और कौन सा इलाका सुनसान रहता है. ताकि उस स्थान पर सुरक्षा के इतेजाम किये जा सकें. एसएसपी ने शिक्षण संस्थानों के बाहर पुलिस की गश्ती तेज करने और पुलिस के स्तर से सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.

Also Read: जमशेदपुर के मानगो में 104 मैट्रिक टन कचरा जमा, 3 लाख लोग गंदगी और बदबू से परेशान, बीमारियों का खतरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें