16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के दारोगा अनुपम कच्छप की हत्या की गुत्थी सुलझाएगी एसआईटी, 72 घंटे में पूरी करेगी जांच

Ranchi Crime News: सब इंस्पेक्टर अनुपम कुमार कच्छप हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. उसे 72 घंटे में केस सॉल्व करने को कहा गया है.

Ranchi Crime News: रांची में स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कुमार कच्छप की हत्या की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का किया गया है. एसआईटी को 72 घंटे में मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-प्रथम) अमर कुमार पांडेय इस टीम की अगुवाई करेंगे. शनिवार (3 अगस्त) को सुबह में स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित अवर निरीक्षक अनुपम कुमार कच्छप का शव रिंग रोड पर मिला था.

दोस्तों के साथ पार्टी करने निकले थे अनुपम कुमार कच्छप

पुलिस ने बताया कि है कि इस संबंध में रांची के कांके थाना में कांड संख्या 220/2024 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, 2 और 3 अगस्त की दरम्यानी रात अनुपम कुमार कच्छप अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए निकले थे. इसी क्रम में कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में रिंग रोड पर अमर होटल के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

एसआईटी में इतने पुलिस पदाधिकारी शामिल

पुलिस ने बताया कि अनुपम कुमार को गोली मारने वाले अज्ञात अपराधकर्मियों की पहचान के लिए डीएसपी (मुख्यालय-प्रथम) के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी में सिल्ली के डीएसपी रणवीर सिंह, पुलिस निरीक्षक सह कांके के थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा, टाटीसिल्वे के थाना प्रभारी मनोज कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा, धुर्वा के थाना प्रभारी केके साहू, लालपुर के थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, पुलिस केंद्र रांची में तैनात पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, पुलिस केंद्र रांची के कमलेश पासवान और तकनीकी शाखा के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.

एसआईटी को केस सॉल्व करने के लिए मिला 72 घंटे का समय

पुलिस ने कहा है कि मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी गई है. जांच के दौरान पुलिस की टीम ने फॉरेंसिक साइंस की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया. एफएसएल की टीम ने भी अपने स्तर से जांच की. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस, एफएसल के साथ-साथ तकनीकी जांच भी जारी है. पुलिस ने कहा है कि इस कांड का उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एसआईटी से कहा गया है कि 72 घंटे के भीतर केस को सॉल्व करें.

पुलिस लाइन में अनुपम कुमार कच्छप को दी गई श्रद्धांजलि

इससे पहले पुलिस लाइन में अनुपम कुमार कच्छप को श्रद्धांजलि दी गई. स्पेशल ब्रांच के आईजी प्रभात कुमार, रांची रेंज के डीआईजी, रांची के एसएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने अनुपम को अंतिम सलामी दी.

Also Read

रांची में दारोगा की गोली मारकर हत्या, दोस्तों पर ही जा रही है शक की सुई

नहीं थम रहा राजधानी रांची में अपराधियों का आंतक, कांके रोड में कांग्रेस नेता को मारी गोली, रिम्स में भर्ती

रांची के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश का दिल्ली के एम्स में निधन, धुर्वा में अपराधियों ने मारी थी गोली

crime news : पूर्व पार्षद वेदप्रकाश सिंह पर हमला करने में शामिल आरोपी गाजीपुर से गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें