रांची के हिंदपीढ़ी में दो युवकों की बेरहमी से की पिटाई, मारपीट करने वालों ने किया वीडियो वायरल

आरोपी युवक के संरक्षण में कई लोग ई- रिक्शा चलाते हैं. जबकि घायल युवक ने आरोपी युवक की बात मानने से इंकार कर दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2024 8:53 AM

रांची : रांची के सुजाता चौक के पास यात्रियों को बैठाने के लिए ई-रिक्शा लगाने के विवाद में दो रिक्शा चालक युवकों की नाला रोड में बेरहमी से पिटाई की गयी. पीटने वालों ने युवक का वीडियो तैयार कर उसे वायरल भी कर दिया, ताकि इलाके में अपनी धौंस जमा सकें. मारपीट का मुख्य आरोपी सद्दाम नामक युवक है. उसके खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज किया गया है. केस मारपीट में घायल ताहिर के बड़े भाई हाफिज शम्स तबरेज की शिकायत पर दर्ज किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिटाई ई रिक्शा चलाने को लेकर वर्चस्व के कारण हुई है.

आरोपी युवक के संरक्षण में कई लोग ई- रिक्शा चलाते हैं. जबकि घायल युवक ने आरोपी युवक की बात मानने से इंकार कर दिया था. इस वजह से आरोपी युवक ने पहले घायल युवक का रस्सी से गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया. इसके बाद लाठी-डंडे और जमीन पर पटक कर उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान जब एक दूसरे ऑटो चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, तब उसे भी दौड़ाकर पीटा गया. मारपीट के दौरान बार-बार घायल युवक खुद को छोड़ देने का अनुरोध करता, लेकिन आरोपी उसकी पिटाई करता रहा.

Also Read: राजधानी रांची में ब्राउन शुगर सप्लायर का नेटवर्क नहीं तलाश पा रही पुलिस

Next Article

Exit mobile version