16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के एदलहातू मंदिर सहित बरियातू में चोरी की पांच घटनाओं में शामिल दो युवक गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि एदलहातू स्थित मंदिर में चोरी के आरोप में पतरस बारला के खिलाफ 31 जनवरी 2024 को संतोष कुमार उपाध्याय ने केस दर्ज कराया था.

रांची : बरियातू थाना पुलिस ने एदलहातू मंदिर में चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में एदलहातू निवासी पतरस बारला और जलपाईगुड़ी का रहनेवाला अमरकांत महतो है. अमरकांत वर्तमान में किराये के मकान में रहता था. यह जानकारी शुक्रवार को बरियातू थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार और बरियातू थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से दी.

डीएसपी ने बताया कि एदलहातू स्थित मंदिर में चोरी के आरोप में पतरस बारला के खिलाफ 31 जनवरी 2024 को संतोष कुमार उपाध्याय ने केस दर्ज कराया था. इसमें उन्होंने बताया था कि घटना के दिन युवक मंदिर का दरवाजा खोलकर अंदर घुसा हुआ था. इसी दौरान वहां से पार हो रहे एक व्यक्ति मंदन ने युवक को देख मंदिर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और लोगों को घटना की सूचना दी. लेकिन युवक धक्का देकर बाहर आया और मंंदन के साथ मारपीट कर वहां से भाग गया. भागने से पहले मंदिर से चोरी किया गया सारा सामान वहीं छोड़ दिया. घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी.

Also Read: झारखंड : एदलहातू से अगवा बच्चे की हत्या, भीड़ ने किया थाना का घेराव, मां ने कहा- बच्चा गोद में रहता, लेकिन…

तब एक युवक एदलहातू निवासी पतरस बारला को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. पकड़े गये युवक ने बताया कि वह अपने सहयोगी के साथ बरियातू थाना क्षेत्र में चोरी की चार अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसके बाद अमरकांत महतो को गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर विभिन्न घरों से चोरी किये गये चांदी और सोने के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किये गये. दोनों आरोपियों ने बताया है कि वे नशा और मौज मस्ती के लिए पैसे की जुगाड़ करने के लिए चोरी करते थे. चोरी की एक घटना के बाद जब पैसे खत्म हो जाते थे, तब वे दूसरी चोरी करते थे. चोरी में हासिल पैसे और जेवरात बेचकर हासिल पैसे दोनों ने खाने-पीने और मौज-मस्ती में खर्च कर डाले. कई सामान दोनों ने अपने पास बेचने के लिए रखा था. लेकिन इससे पहले दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

चोरी की अन्य चार घटनाओं में स्वीकार की संलिप्तता

16 जनवरी 2024 : एदलहातू निवासी डॉ राकेश रंजन के घर से नकद सहित मूर्ति और अन्य सामान की चोरी़

30 जनवरी 2024 : एदलहातू निवासी रोहित कुमार के घर से पांच हजार नकद सहित ड्रिल मशीन सहित अन्य सामान की चोरी.

02 जनवरी 2024 : हिल व्यू रोड नंबर सात निवासी मुकेश सहाय के घर से 45 हजार नकद सहित पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी.

28 जनवरी 2024 : वृंदावन कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार के घर से जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें