30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Crime: उपमुखिया एतवा पाहन ने बेरहमी से सौतेले भाई को मार डाला, वारदात के बाद फरार

Ranchi Crime: रांची जिले में एक उपमुखिया ने अपने सौतेले भाई की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद से आरोपी उपमुखिया फरार है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है.

Ranchi Crime: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची के नामकुम थाना क्षेत्र की हाहाप पंचायत के उपमुखिया एतवा पाहन ने अपने सौतेले भाई मनु पाहन (19 वर्ष) की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की देर रात साढ़े दस बजे की है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस ने किया चाकू बरामद

वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है.

मनु से इस वजह से एतवा था नाराज

मनु पाहन एवं जगरनाथ एक मां के और एतवा पाहन एवं सोना एक मां के बेटे है. माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. सभी गांव में ही रहते हैं. एतवा पाहन का गांव की किसी महिला से प्रेम-प्रसंग है. इसकी जानकारी मिलने पर मनु पाहन ने तीन दिन पहले दोनों को रंगेहाथ घर में पकड़ लिया और गुस्से में घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. इससे एतवा पाहन मनु से आक्रोशित था.

एतवा ने मनु को चाकू मारा

एतवा ने गांव के सोमा पाहन की जमीन पैसे देकर बंधक रखा था. गुरुवार की रात सोमा अपनी मां एवं मनु को लेकर एतवा के घर पैसा देने पहुंचा, जहां दोनों को बाहर छोड़कर मनु घर के अंदर चला गया. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर सोमा घर के अंदर गया तो देखा कि एतवा ने मनु के पेट में चाकू घोंप दिया है. इससे वह घायल हो गया है.

हत्या की प्राथमिकी दर्ज

सोमा के शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल मनु को अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले मनु ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मामले में मनु के भाई जगरनाथ के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.

Also Read: Draupadi Murmu Ranchi Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, No Fly Zone घोषित

Also Read: Good News: झारखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने लगे अंडे, इनकी पहल लायी रंग

Also Read: Onion Price: रांची में आठ जगहों पर 35 रुपए किलो प्याज, उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें