कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा ने मांगी थी कारोबारी अभय सिंह से दो करोड़ रंगदारी, चार गिरफ्तार, कार्बाइन और गोलियां बरामद
रांची : जमशेदपुर के घाघीडीह कारागार में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा ने कारोबारी अभय सिंह से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में गिरफ्तार उसके चार गुर्गों ने इसका खुलासा किया है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा ने कल पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. आपको बता दें कि 15 अगस्त को अपराधियों ने बरियातू थाना क्षेत्र में कारोबारी के कार्यालय पर फायरिंग की थी.
रांची : जमशेदपुर के घाघीडीह कारागार में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा ने कारोबारी अभय सिंह से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में गिरफ्तार उसके चार गुर्गों ने इसका खुलासा किया है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा ने कल पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. आपको बता दें कि 15 अगस्त को अपराधियों ने बरियातू थाना क्षेत्र में कारोबारी के कार्यालय पर फायरिंग की थी.
रांची के कारोबारी अभय सिंह से दो करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार आरोपियों को धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने देसी कार्बाइन, 28 गोलियां, ग्रेनेड, पल्सर गाड़ी और स्कूटी बरामद की है. रांची पुलिस ने जमशेदपुर के घाघीडीह कारागार में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के जिन चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है, उनमें रविरंजन पांडेय, फिरोज अंसारी, अमित उरांव और कुलदीप गोप है.
मोरहाबादी के दिव्यायन चौक के समीप कड़ी सुरक्षा के बावजूद कारोबारी सह अखबार के प्रधान संपादक अभय सिंह के कार्यालय पर 15 अगस्त को दिनदहाड़े फायरिंग की गयी थी. इस फायरिंग में कार्यालय का सुरक्षा गार्ड बाल-बाल बचा था. एक बाइक पर सवार दो अपराधी बोड़ेया की ओर से आये थे और फायरिंग कर उधर ही भाग गये थे. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी दीपक पांडेय व बरियातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की थी. इस संबंध में अभय सिंह ने बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पांच अगस्त को सुजीत सिन्हा गिरोह ने अभय सिंह से वाट्सअप कॉल तथा मैसेज कर दो करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इससे संबंधित प्राथमिकी श्री सिंह ने छह अगस्त को बरियातू थाना में दर्ज करायी थी.
Posted By : Guru Swarup Mishra