रांची : गरीबों के खाते में पैसे मंगवाने वाला साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, जानें कैसे करता था जालसाजी

प्रलोभन देकर गरीब लोगों का बैंकों में पहले खाता खुलवाता था. फिर उनका एटीएम ले लेता था. इसके बाद साइबर फ्रॉड का पैसा उनके खाते में मंगवाता था. इसके एवज में गरीबों को 10 से 15 प्रतिशत राशि देता था और बाकी पैसा एटीएम के जरिये निकाल लेता था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2023 10:19 AM

Cyber Crime In Ranchi. प्रलोभन देकर गरीब लोगों का बैंकों में पहले खाता खुलवाता था. फिर उनका एटीएम ले लेता था. इसके बाद साइबर फ्रॉड का पैसा उनके खाते में मंगवाता था. इसके एवज में गरीबों को 10 से 15 प्रतिशत राशि देता था और बाकी पैसा एटीएम के जरिये निकाल लेता था. इस फ्रॉड में शामिल एक आरोपी को रांची की चुटिया थाना पुलिस ने गिरिडीह के बेंगाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुल्तान अंसारी (30 वर्ष) है. वह बेंगाबाद का ही रहनेवाला है.

चार मोबाइल के अलावा सात सिम भी बरामद

उसके पास से चार मोबाइल के अलावा सात सिम भी बरामद किया गया है. पूछताछ में उसने कहा कि पूरे मामले का मास्टरमाइंड उसका एक और साथी है, जो चान्हो में रहता है. वह, तो सिर्फ उनलोगों के कहने पर काम करता था. इस मामले में मार्च 2023 में गुप्त सूचना पर चुटिया पुलिस ने स्टेशन रोड, ओवरब्रिज के पास स्थित होटल मीरा में छापा मारा था. उस दौरान गुफरान खान नामक साइबर फ्रॉड पकड़ाया था. जबकि सुल्तान व उसका एक और साथी जो रांची के चान्हो थाना क्षेत्र का निवासी है, वह होटल से कूदकर भाग निकला था. मामले में चुटिया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.

Also Read: रांची : घायल युवक ने कहा, अरगोड़ा थाना प्रभारी के कहने पर ही मुंशी ने पीटा

बैंक खाते से अपराधियों ने निकाले ‍75 हजार

रांची. धुर्वा थाना क्षेत्र के टंकी साइड शिव मंदिर के समीप रहने वाले प्रियांशु राज के खाते से साइबर अपराधियों ने 75 हजार रुपये निकाल लिये. घटना को लेकर उन्होंने धुर्वा थाना में शनिवार को अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि बैंक ऑफ इंडिया में उनका खाता है और राशि की निकासी 16 जून को हुई है.

Next Article

Exit mobile version