आज का काम आज करें, कल पर नहीं छोड़ें : डीसी

जिले में कोरोना के बढ़ते मामले व इस पर रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को सभी नोडल पदाधिकारी व इंसिडेंट कमांडर के साथ मोरहाबादी में बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 11:45 PM
  • आज का काम आज करें, कल पर नहीं छोड़ें : डीसी

  • तस्वीर अमित दास की सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर के साथ की बैठक

रांची : जिले में कोरोना के बढ़ते मामले व इस पर रोकथाम के लिये किये जा रहे कार्यों को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को सभी नोडल पदाधिकारी व इंसिडेंट कमांडर के साथ मोरहाबादी में बैठक की.

विवि सभागार में आयोजित बैठक में डीडीसी, सदर एसडीओ व बुंडू एसडीओ उपस्थित थे. उपायुक्त ने इंसिडेंट कमांडर से अपने-अपने क्षेत्र में पाये जाने वाले कोरोना संक्रमितों की पूरी जानकारी रखने का निर्देश दिया. कहा कि प्रतिदिन जांच रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की सूची को वेरीफाइ करते हुए जानकारी साझा करें.

संक्रमित मरीज किस थाना क्षेत्र से है, इसकी जानकारी अवश्य रखें. सभी इंसिडेंट कमांडर अपने क्षेत्र में कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण करें. अस्पताल में विधि व्यवस्था को लेकर कोई बात सामने आती है तो अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निबटने की कोशिश करें. कोरोना काल मे हमें समय के साथ काम करना है.

इसलिए सभी इंसिडेंट कमांडर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी आज का काम आज ही निबटाएं, कल पर नहीं छोड़ें. कॉल सेंटर कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे मरीजों से संबंधित जानकारी जल्द से जल्द साझा करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने इंसिडेंट कमांडर से कहा कि होम आइसोलेशन की इच्छा रखनेवाले पॉजिटिव मरीजों से अंडरटेकिंग आवश्यक रूप से लें.

Next Article

Exit mobile version