भूमि अधिग्रहण-हस्तांतरण को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, कहा मुआवजा राशि का तत्काल करें वितरण

रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने भूमि अधिग्रहण और हस्तांतरण मामले को लेकर विस्तार से समीक्षा बैठक की. जहां एनएचएआई एवं विभिन्न परियोजनाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही प्रभावित रैयतों के भुगतान में तेजी लाने के को कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 10:10 PM

Ranchi News: रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने भूमि अधिग्रहण और हस्तांतरण मामले को लेकर विस्तार से समीक्षा बैठक की. जहां एनएचएआई एवं विभिन्न परियोजनाओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही प्रभावित रैयतों के भुगतान में तेजी लाने के को कहा.

परियोजनाओं की ली विस्तृत जानकारी

बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने एनएच-23 गुमला पलमा फोर लेनिंग परियोजना, एनएच-33 रांची रिंग रोड (अतिरिक्त) परियोजना, ओरमांझी में एनएच-33 में अवैध दखल, सरला बिरला, एनएच-75 मुरगू सहित विभिन्न परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी ली.

Also Read: Explainer: जानिए झारखंड की नयी पर्यटन नीति में क्या है खास
उपायुक्त ने कहा, तत्काल दें मुआवजा राशि

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को रैयतों को मुआवजा राशि तत्काल वितरित करने का निर्देश दिया. साथ ही उपायुक्त द्वारा कुछ परियोजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन फिर से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. पलमा गुमला मामले में उपायुक्त द्वारा बेड़ो अंचल अधिकारी को कैंप लगाकर मामलों का निष्पादन करते हुए भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया.

Also Read: Jharkhand News: JE प्रश्न पत्र लीक मामले में आरोपी रंजीत मंडल अरेस्ट, 15-20 लाख में पेपर बेचता है गिरोह
म्यूटेशन की प्रक्रिया शुरू कराने का दिया निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी अंचल अधिकारियों को परियोजनावार प्राप्त आवेदनों का म्यूटेशन की प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि म्युटेशन के मामलों का त्वरित निष्पादन करें. साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को नियमित तौर पर कोर्ट कर मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान परियोजना निदेशक एनएचएआई, एलआरडीसी, भू-अर्जन पदाधिकारी, रांची, एडीएललो, सभी अंचल अधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version