Ranchi News : पंचायत भवनों में 31 दिसंबर तक दुरुस्त करें मूलभूत सुविधाएं : डीसी

उपायुक्त ने सभी मुखिया के साथ ऑनलाइन बैठक की. डीसी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य सेवाओं के लिए लोगों को प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, इसका ख्याल रखें.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:57 PM

रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को सभी मुखिया के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान डीसी ने पंचायत भवनों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिये. डीसी ने पंचायत भवनों में पीने का पानी, बिजली, जेनरेटर, कंप्यूटर, इंटरनेट, भवन की स्थिति, शौचालय, प्रज्ञा केंद्र और भवन तक पहुंच पथ के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मुखिया को बीडीओ व पंचायत सचिव से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत भवनों में मूलभूत सुविधाएं 31 दिसंबर तक दुरुस्त कर लिया जाये.

पंचायत भवन में सुविधा उपलब्ध करायें

डीसी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व अन्य सेवाओं के लिए लोगों को प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, इसका ख्याल रखें. पंचायत भवन में सुविधा उपलब्ध करायें. पंचायतों में स्थित प्रज्ञा केंद्र का नियमित संचालन हो, इसके लिए इंटरनेट की व्यवस्था दुरुस्त करें. उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत का औचक निरीक्षण किया जायेगा. हर मापदंड पर पर आकलन करने के बाद बेहतर कार्य करने वाली पंचायत को सम्मानित भी किया जायेगा. डीसी ने कहा कि शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए व्हाट्सऐप नंबर 9430328080 जारी किया है. इसके प्रचार-प्रसार का जिम्मा मुखिया का भी है. वहीं, डीसी ने योजना व जिला स्तर की बैठकों की जानकारी प्रखंड स्तर तक पहुंचाने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप ”अबुआ” से जुड़ने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version