20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड-19 को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, हिंदपीढ़ी में नये मजिस्ट्रेट तैनात, कंटेनमेंट जोन में कोई भी पास वैध नहीं

रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में कोरोना रोकथाम के लिए गठित विभिन्न टास्क फोर्स तथा कोषांग की बैठक हुई. उपायुक्त ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें रांची जिला से बाहर के जिला या किसी अन्य राज्य में भेजा जाना है उनकी सूची तैयार कर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करेंगे और उन लोगों को भेजने की व्यवस्था करेंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में गाड़ियों की व्यवस्था करेंगे ताकि गंतव्य स्थान तक लोगों को पहुंचाया जायेगा.

रांची : रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में कोरोना रोकथाम के लिए गठित विभिन्न टास्क फोर्स तथा कोषांग की बैठक हुई. उपायुक्त ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें रांची जिला से बाहर के जिला या किसी अन्य राज्य में भेजा जाना है उनकी सूची तैयार कर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करेंगे और उन लोगों को भेजने की व्यवस्था करेंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में गाड़ियों की व्यवस्था करेंगे ताकि गंतव्य स्थान तक लोगों को पहुंचाया जायेगा.

Also Read: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को हार्ट अटैक, रिम्स में भरती,एंजियोप्लास्टी हुई, हेमंत, रघुवर ने जाना हाल

रांची जिला में प्रवेश करने वाले बाहरी जिला एवं अन्य राज्य से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. जो भी लोग रांची जिला में जो रेड जोन से आनेवाले हैं उनकी स्वाबिंग की जानी अनिवार्य होगी. स्वाबिंग के पश्चात उन्हें क्वारेंटाईन किया जायेगा. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करेंगे. रेड जोन से ट्रेन से आनेवाले सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जायेगा. ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन से आनेवाले लोगों को शेल्टर होम में रखा जायेगा. अपर समाहर्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी और जिला कल्याण पदाधिकारी इस कार्य का संचालन करेंगे.

हिंदपीढ़ी में नये मजिस्ट्रेट नियुक्त

उपायुक्त ने बताया कि हिंदपीढ़ी में नये मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. राजेश्वर नाथ आलोक और आफताब अहमद को हिंदपीढ़ी में प्रतिनियुक्त किया गया है. एडीम नक्सल गुरुनानक कमांड एंड कंट्रोल रूम के वरीय प्रभार में हैं. उनके मार्गदर्शन में दोनों पदाधिकारी कार्य करेंगे. सीएम राशन के वितरण का कार्य शुरू किया जायेगा. आवश्यकतानुसार किट की पैकिंग कर जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जायेगा. उपायुक्त श्री रे ने रांची जिला में प्रतिनियुक्त किये गये सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उनके कार्यों का बंटवारा किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

रांची जिला के लिए प्रतिनियुक्त अनन्त कुमार सिविल सर्जन के साथ समन्वय स्थापित कर मेडिकल कार्यों की मॉनिटरिंग का काम करेंगे. जिला कल्याण पदाधिकारी आवश्यकतानुसार स्वाबिंग के कार्य का संचालन कर रही हैं. ट्रेन से आनेवाले लोगों से संबंधित मामलों के लिए एसडीओ बुंडू को जिम्मेदारी दी गयी है. रांची के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ट्रेन से संबंधित मामलों में एसडीओ बुंडू का सहयोग करेंगे. प्रेम तिवारी माइग्रेंट लेबर से संबंधित कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे. अनुराग लकड़ा को पारस कोविड हॉस्पिटल में प्रतिनियुक्त किया गया है. संजय कुमार और विनीत कुमार को उपायुक्त के कार्यों में सहयोग करने का काम दिया गया है.

कोई भी पास कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में वैध नहीं

कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोई भी पास की वैधता नहीं होगी. कोई भी व्यक्ति न तो कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकते हैं और न ही वह उस क्षेत्र से बाहर निकल सकते हैं. इस नियम के मद्देनजर रांची जिला के सभी कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोई भी ऑनलाइन पास की वैधता नहीं है. बैठक में एसएसपी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एडीएम लॉ एंड आर्डर, एडीएम नक्सल, अनुमंडल पदाधिकारी रांची, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू समेत वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें