स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की तैयारी का निर्वाची पदाधिकारी ने लिया जायजा

रांची संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधकारी सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति परिसर स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की तैयारी का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:03 AM

रांची. रांची संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधकारी सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति परिसर स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल की तैयारी का जायजा लिया. मतदान के बाद पोल्ड इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम को देखा और आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी. पहले लेयर में सीआरपीएफ, दूसरे लेयर में झारखंड स्टेट आर्म्ड पुलिस और तीसरे लेयर में जिला पुलिस की तैनाती होगी. इसके बाद उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा, साफ-सफाई, लाइटिंग, लोकसभा क्षेत्र के आर्ब्जवर, पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के साथ-साथ पोलिंग पार्टियों के लिए की जा रही व्यवस्था को देखा और निर्देश दिये. उन्होंने कर्मियों के लिए शौचालय, वाहन पार्किंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट की योजना को व्यवस्थित करने को कहा. राजनीतिक दलों के ठहरने के लिए अलग व्यवस्था करने और स्ट्रांग रुम में लाइव सीसीटीवी फुटेज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे. र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version