10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची DDC ने नामकुम Block का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया निर्देश, दिव्यांग बच्चों को किया सम्मानित

Jharkhand News : रांची के उप विकास आयुक्त(DDC) विशाल सागर ने सोमवार को नामकुम प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मैट्रिक एवं इंटर में सफल दिव्यांग छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, वहीं दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया.

Jharkhand News : रांची के उप विकास आयुक्त(DDC) विशाल सागर ने सोमवार को नामकुम प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मैट्रिक एवं इंटर में सफल नि:शक्त छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया, वहीं दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द से जल्द दिव्यांग बच्चों को चयनित कर प्रमाण पत्र बनवाने का आदेश दिया. इस क्रम में मुखिया से बात कर गांव एवं पंचायत के विकास के लिए बेहतर कार्य करने एवं राशि की अनियमितता से बचने को कहा.

मैट्रिक एवं इंटर में सफल नि:शक्त छात्र सम्मानित

रांची के नामकुम प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीएम नक्सली रामवृक्ष महतो, परियोजना पदाधिकारी ऋतुराज उपस्थित थे. उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने सभी विभागों के कर्मियों को बुलाकर बारी बारी से समीक्षा की एवं फाइलों को चेक किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जयसवाल ने उन्हें कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. निरीक्षण के बाद उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक एवं इंटर में सफल नि:शक्त छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वहीं दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया. उप विकास आयुक्त ने बच्चों को अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द से जल्द दिव्यांग बच्चों को चयनित कर प्रमाण पत्र बनवाने का आदेश दिया.

Also Read: रांची आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक, कोरोना से मृत 69 व्यक्तियों के आश्रितों को मिलेगा 50-50 हजार मुआवजा

समय पर पूरा हो योजना

नामकुम प्रखंड कार्यालय के बाद उप विकास आयुक्त ने प्रखंड अंतर्गत सिदरौल, रामपुर एवं लालखटंगा पंचायत का दौरा किया, जहां उन्होंने चल रही बागवानी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वें वित्त आयोग से बने कर्मचारी भवन, अमृत सरोवर, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पंचायत की मुखिया से बात कर गांव एवं पंचायत के विकास के लिए बेहतर कार्य करने एवं वित्त आयोग की राशि की अनियमितता से बचने को कहा. उन्होंने चल रही योजनाओं के तहत हो रहे कार्यों को लेकर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि योजना समय पर पूरा हो, इसका ध्यान रखें. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ दिलाने की बात कही. मौके पर पीएम आवास के जिला समन्वयक अमित कुमार, बीडीओ ज्ञानशंकर जयसवाल, महिला प्रसार पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, लालखटंगा मुखिया पुष्पा तिर्की, रामपुर मुखिया सरस्वती देवी,सिदरौल मुखिया लक्ष्मी कुमारी, पूर्व मुखिया महादेव मुंडा, रितेश उरांव, प्रदीप लकड़ा मौजूद थे.

Also Read: प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर रांची जिले के सभी सरकारी स्कूलों में होगी PTM, DC ने दिया ये निर्देश

रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें