Jharkhand News: Air India की रांची-दिल्ली विमान सेवा 20 अगस्त से होगी बंद, जानें क्या है कारण

दिल्ली-रांची-दिल्ली की एयर इंडिया फ्लाइट आगामी 20 अगस्त से उड़ान नहीं भरेगी. दिसंबर तक इस विमान में टिकट बुकिंग कैंसिल किया गया है. इधर, लगातार बारिश से कई विमान देर से रांची पहुंचे. वहीं कई विमानों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 9:16 AM

Jharkhand News: 20 अगस्त से एयर इंडिया की दिल्ली-रांची-दिल्ली सेवा बंद हो रही है. इस विमान की सेवा फिर कब से शुरू होगी, इसके बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं है. दिसंबर तक इस विमान में टिकट बुकिंग नहीं की जायेगी़ इस संबंध में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधक के पास कोई लिखित सूचना नहीं पहुंची है. दिल्ली से रांची आनेवाला AI 417 और रांची से दिल्ली जानेवाला AI 418 सबसे पुराने विमानों में से एक है. जानकारों का कहना है कि इस विमान का इस्तेमाल शायद विदेश सेवा के लिए किया जा सकता है. इस कारण इसे फिलहाल बंद किया गया है.

कई विमान विलंब से रांची पहुंचे, कई का रूट डायवर्ट

इधर, लगातार हो रही बारिश का असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा. गो एयरवेज का दिल्ली-रांची विमान गुरुवार को दिन के 11.15 बजे की जगह 11.59 बजे दिल्ली से उड़ा, लेकिन मौसम खराब रहने के कारण इसे वाराणसी परिवर्तित कर दिया गया. इससे यात्री परेशान रहे. वहीं, रांची से दिल्ली जानेवाला गो एयरवेज का विमान (जी-आठ 146) दो घंटे 58 मिनट विलंब से उड़ा.

दिल्ली-रांची एयर इंडिया का विमान भी ढाई घंटा लेट

दिल्ली-रांची एयर इंडिया का विमान भी दिन के 12.50 की जगह 2.22 बजे रांची पहुंचा. यह विमान काफी देर तक हवा में उड़ता रहा. यह विमान 2:29 घंटे विलंब से दिल्ली के लिए उड़ा. 6-ई 2094 रांची-दिल्ली इंडिगो विमान 33 मिनट देरी से उड़ा. वहीं, इंडिगो के 6-ई 253 चेन्नई-रांची विमान को आधे घंटे तक रांची में चक्कर काटने के बाद कोलकाता परिवर्तित कर दिया गया. यह विमान देर शाम तक कोलकाता में ही रुका था. इस विमान का चेन्नई से रांची आने का समय दिन के दो बजे था. वहीं, रांची से चेन्नई के लिए उड़ने वाला यह विमान दिन के 2.30 की जगह 6.13 बजे उड़ा. आइ-5 710 दिल्ली-रांची एयर एशिया का विमान दिन के 11.50 की जगह 12.35 बजे आया. इसके बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण यह विमान तीन घंटे 19 मिनट विलंब से उड़ा. आइ फाइव 59 दिल्ली-रांची विमान भी 21 मिनट विलंब से आया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast News: कल तक बारिश की संभावना, बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर का दिखा असर

एयरपोर्ट में सूचना नहीं हो रही अपडेट, यात्री परेशान

एयरपोर्ट में यात्रियों को विमान संबंधी अपडेट सूचना नहीं दी जा रही है. इससे यात्री परेशान हैं. सूचना पट्ट पर दिल्ली सहित कई जगहों के विमानों के रांची में लैंड करने की जानकारी दिखायी जा रही थी, जबकि काफी देर बाद विमान रांची में लैंड किया़ इसी तरह सिक्स ई 597 को दिखाया जा रहा था कि यह फ्लाइट दिन के 2.30 बजे आ चुकी है, जबकि यह विमान उस वक्त परिवर्तित होकर कोलकाता चला गया था.

24 अतिरिक्त उड़ान शुरू करेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि वह 20 अगस्त से 24 अतिरिक्त घरेलू उड़ानों का परिचालन करेगी. अतिरिक्त 24 उड़ानों में से दो दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद तथा मुंबई से चेन्नई और हैदराबाद के लिए होंगी. इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु, अहमदाबाद-पुणे मार्ग पर भी नयी उड़ानें शुरू की जाएंगी. टाटा ग्रुप द्वारा एयर इंडिया को नियंत्रण में लेने के बाद ये उड़ानों का पहला बड़ा विस्तार है.

नयी उड़ान से फेस्टिव सीजन में यात्रियों को होगा लाभ

एयर इंडिया के मुताबिक, इन नयी उड़ानों से फेस्टिव सीजन के दौरान लोगों को लाभ होगा. एयर इंडिया के एमडी और सीईटो कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हम विमानों को सेवा में वापस लाने के लिए पिछले छह महीनों से अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

Also Read: Jharkhand weather News: लगातार बारिश से राजधानी के तीन डैम का बढ़ा जलस्तर, जानें कितने फीट हुई बढ़ोतरी

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version