Ranchi News : महाकुंभ का आगाज, आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु बेताब

Ranchi News : प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है. पहले दिन भी लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. हर कोई महाकुंभ की दिव्यता में लीन हो चुका है. इसमें राजधानी रांची के भी श्रद्धालु शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:43 AM
an image

रांची. प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है. पहले दिन भी लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. हर कोई महाकुंभ की दिव्यता में लीन हो चुका है. इसमें राजधानी रांची के भी श्रद्धालु शामिल हैं. 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ में रांची सहित झारखंड के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे. सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं. कोई बस से जाने की तैयारी में है, तो कोई रेल सफर के लिए एडवांस टिकट की बुकिंग करा चुका है. कितने श्रद्धालु निजी वाहनों से भी महाकुंभ जा रहे हैं. ट्रेनों में वेटिंग के कारण श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी हो रही है. फिर भी महाकुंभ का उल्लास चरम पर है.

महाकुंभ के साथ अन्य धाम के दर्शन

राजधानी से जानेवाले कई श्रद्धालु महाकुंभ स्नान की तैयारी में जुटे हुए हैं. साथ ही चित्रकूट, अयोध्या, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल सहित अन्य तीर्थ धाम में जाने की भी योजना है. इसी हिसाब से निजी बस और कार की बुकिंग की जा रही है.

पहली बार महाकुंभ में स्नान का सौभाग्य मिला

मेन रोड निवासी बबीता वर्मा सिंह नौ जनवरी को ही प्रयागराज पहुंच गयी थीं. उन्होंने महाकुंभ शुरू होते ही पहला स्नान किया. उनके साथ एक महीने की बेटी भी है, जिसे महाकुंभ में स्नान कराया. बबीता वर्मा ने बताया कि वह नौ जनवरी को ट्रेन से प्रयागराज पहुंची. यहां विश्व हिंदू परिषद के शिविर में सेवा देना है. कोशिश है कि एक दिन सेवा कर सकूं. यहां का नजारा अदभुत है, जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. पहली बार महाकुंभ में स्नान का सौभाग्य मिला. यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है.

महाकुंभ का नजारा अद्भुत, भक्तों का है सैलाब

धुर्वा की मालती सिंह पहली बार महाकुंभ में शामिल हुई हैं. इसके पूर्व पहले जब भी अर्ध कुंभ लगा है, तब आ चुकी हूं. वह कहती हैं : महाकुंभ शुरू होने से पहले ही यहां पहुंच चुकी थी. कुछ दिन रहकर ही वापस रांची आऊंगी. महाकुंभ का नजारा अद्भुत है. साधु-संतों के बीच लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कई संगठन लगातार सेवा शिविर चला रहे हैं. किसी श्रद्धालु को परेशानी न हो, उसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

दो बसों से 200 श्रद्धालु जायेंगे

विश्व हिंदू परिषद महानगर की ओर से महाकुंभ के लिए सामूहिक तैयारियां चल रही हैं. 28 जनवरी को महाकुंभ के लिए दो बस रांची से जा रही हैं. सभी महाकुंभ नहाने के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम और वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन कर रांची पहुंचेंगे. इसमें 200 श्रद्धालु शामिल रहेंगे. यह चार दिन की यात्रा है.

जा रहा है कोल इंडिया के रिटायर अधिकारियों का समूह

कोल इंडिया लिमिटेड से रिटायर अधिकारियों का समूह 16 फरवरी को राजधानी से प्रयागराज जा रहा हैं. इसमें 46 श्रद्धालु शामिल हैं. ग्रुप एडमिन अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि राजधानी ट्रेन से प्रयागराज जायेंगे. कॉटेज की बुकिंग हो चुकी है. कॉटेज में एक दिन का किराया 10,000-15000 रुपये है. दो दिन रुककर स्नान करेंगे. फिर कई जगहों का भ्रमण करेंगे. ट्रेन का टिकट दो महीने पहले ही हो चुका है. 19 को वापसी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version