Cricket : सोनेट बुंडू ने गोस्वामी सीए को हराया
सोनेट बुंडू ने गोस्वामी सीए को 92 रन से हराया
रांची. लिटिल विंग्स बी डिवीजन मैच में सोनेट बुंडू ने गोस्वामी सीए को 92 रन से हराया. सोनेट बुंडू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 10 विकेट खोकर 242 रनों का स्कोर खड़ा किया. सोनेट की ओर से अभिजीत मुंडा ने 75 और कुंदन बेसरा ने 53 रनों की पारी खेली. गोस्वामी सीए की तरफ से अर्जुन अरोड़ा ने चार विकेट लिये. जवाब में गोस्वामी सीए 29 ओवर में 150 रन बना कर आउट हो गयी. विनय ने 46 रन बनाये. सोनेट बुंडू की तरफ से मयंक रंजन ने चार, कुंदन बेसरा और शाहिल ने दो-दो विकेट लिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है