रांची : कोविड-19 से संबंधित केंद्र/राज्य सरकार द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों के उल्लंघन के बाद राजधानी की 32 दुकानों और प्रतिष्ठानों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. इन दुकानों द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गयी गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा था. इसे देखते हुए शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने इन्हें नोटिस जारी किया.
वहीं, नोटिस का संतोषजनक जवाब मिलने तक इन दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया. शहर की दुकानों में प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं, इसके लिए डीसी राय महिमापत रे ने तीन टीमों का गठन किया था.
इन टीमों में भूमि उप समाहर्ता मनोज कुमार के नेतृत्व में बड़गाईं, हेहल और सदर सीओ के साथ सदर, कोतवाली और सिटी डीएसपी की टीम बनायी गयी थी. टीम ने रांची की 60 से अधिक दुकानों में कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों के अनुपालन की जांच की. इसमें 32 दुकानें ऐसी पायी गयीं, जिनमें प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन नहीं हो रहा था.
Post by : Pritish Sahay