19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिम्स की जमीन को अब अतिक्रमण मुक्त कराएगा जिला प्रशासन

रिम्स की खाली जमीन डीआइजी ग्राउंड पर ही अतिक्रमण नहीं है, बल्कि पारा मेडिकल काउंसिल के आसपास भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जगह-जगह पर रिम्स की दीवारें तोड़ दी गयी हैं.

रांची : बरियातू स्थित डीआइजी ग्राउंड की जमीन पर अतिक्रमण करनेवाले 138 लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है. रिम्स प्रबंधन अब जिला प्रशासन की मदद लेकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करायेगा. रिम्स अधिकारियों का कहना है कि डीआइजी ग्राउंड पर ओपीडी कांप्लेक्स बनाना है. लेकिन जब इसका डीपीआर बनाने का कार्य शुरू हुआ, तो पता चला कि जमीन के कई हिस्से पर अतिक्रमण है. इसके बाद बड़गाईं अंचल को पत्र लिखकर जमीन की मापी कराने का आग्रह किया गया. तत्कालीन अंचलाधिकारी ने जब मापी की, तो 138 लोगों के अतिक्रमण की जानकारी मिली. वहीं, रिम्स प्रबंधन ने दोबारा बड़गाईं अंचल कार्यालय से नोटिस जारी करने का आग्रह किया, तो दिसंबर 2023 में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया. सूत्रों ने बताया है कि अधिकांश लोग वर्षों से यहां निर्माण करा कर रह रहे हैं. ऐसे में वह हटना नहीं चाहते हैं. इधर, रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार ने कहा है कि जगह-जगह अतिक्रमण दिख रहा है. शीघ्र इस पर प्राशासनिक निर्णय लिया जायेगा.

पारा मेडिकल काउंसिल के आसपास भी अतिक्रमण

रिम्स की खाली जमीन डीआइजी ग्राउंड पर ही अतिक्रमण नहीं है, बल्कि पारा मेडिकल काउंसिल के आसपास भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जगह-जगह पर रिम्स की दीवारें तोड़ दी गयी हैं. काउंसिल के पीछे मोहल्ला बस गया है, लेकिन रास्ता नहीं है. ऐसे में मोहल्ले के लोगों ने रिम्स की दीवार तोड़कर रास्ता बना लिया है.

Also Read: रांची : 14 से रद्द रहेगी विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस, कई ट्रेनों को किया गया कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें