रांची जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 19 जुलाई से

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के तत्वावधान में रांची जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 21 जुलाई तक खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:41 PM

रांची. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के तत्वावधान में रांची जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 19 से 21 जुलाई तक खेलगांव के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इसमें बालक व बालिका सिंगल, डबल्स और मिक्स डबल्स इवेंट अलग-अलग आयु वर्ग के लिए आयोजित किये जायेंगे. जिसमें सिंगल्स बालक व बालिका में अंडर-9, 11, 13, 15, 17 व 19 शामिल है. वहीं महिलाओं और पुरुष ओपन में 35, 40, 45, 50, 55, 60, 65, 70, 75 आयु वर्ग को रखा गया है. इसके अलावा डबल्स बालक व बालिका में अंडर-13, 15, 17, 19 वर्ष रखा गया है. जबकि ओपन महिला और पुरुष वर्ग में 35, 40, 45, 50, 55, 60, 65, 70 और 75 वर्ष शामिल होंगे. वहीं मिक्स डबल्स में बालक व बालिका में अंडर-13, 15, 17, 19 वर्ष शामिल होंगे. वहीं ओपन में पुरुष व महिला में 35, 40, 45, 50, 55, 60, 70 व 75 वर्ष शामिल होंगे. अंडर-9 व 11 बालक बालिका के सिंगल्स के लिए 400 और डबल्स के लिए 800 रुपये इंट्री फीस है. जबकि अंडर-13 व 15 के सिंगल्स के लिए 600 व डब्लस के लिए 1200, अंडर-17 व 19 के सिंग्लस के लिए 800 व डबल्स के लिए 1200 इंट्री फीस है. वहीं ओपन व 35 वर्ष से अधिक के सिंगल्स के लिए 1000 रुपये और डबल्स के लिए 2000 रुपये इंट्री फीस रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version