14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 86 प्रतिशत वोटिंग, मतगणना आज

मतदान को लेकर अधिवक्ता काफी उत्साहित थे. मतदान केंद्र के बाहर कई उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए आग्रह करते दिखे. वहीं, चुनाव के ऑब्जर्वर राधेश्याम गोस्वामी व मृत्युंजय श्रीवास्तव मतदान की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए थे.

रांची : रांची जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव शनिवार को हुआ. नये बार भवन परिसर में शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही. इस दौरान कुल 1863 वोट (86 प्रतिशत) डाले गये. 74 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया. सात पदाधिकारियों के लिए 21 जनवरी को दिन के 11:30 बजे से मतगणना शुरू होगी. पदाधिकारियों की मतगणना के बाद कार्यकारिणी के नौ सदस्यों के लिए मतगणना होगी. इससे पूर्व एसोसिएशन के सात पदाधिकारियों व नौ कार्यकारिणी सदस्यों के लिए सुबह 10:30 बजे से मतदान शुरू हुआ. मतदान के लिए दो बूथ पर 35-35 काउंटर बनाये गये थे.

एक बूथ में ए से एम अक्षर के नामवाले अधिवक्ता वोट दे रहे थे, जबकि दूसरे बूथ पर एन से लेकर जेड अक्षर के नामवाले वोट डाल रहे थे. अधिवक्ता कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे थे. दोपहर 12 बजे के बाद अधिवक्ताओं की लंबी कतार लग गयी. मतदान को लेकर अधिवक्ता काफी उत्साहित थे. मतदान केंद्र के बाहर कई उम्मीदवारों के प्रतिनिधि मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट देने के लिए आग्रह करते दिखे. वहीं, चुनाव के ऑब्जर्वर राधेश्याम गोस्वामी व मृत्युंजय श्रीवास्तव मतदान की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए थे. वहीं, चुनाव समिति के सदस्य वाइएन सिन्हा, अजय कुमार तिवारी व अमरेंद्र कुमार ओझा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने में जुटे थे. उल्लेखनीय है कि बार एसोसिएशन के सात पदाधिकारी के लिए 33 उम्मीदवार व कार्यकारिणी के नाै सदस्यों के लिए 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

Also Read: देश में पहली बार रांची के आरएमसीएच में रैगिंग के मामले में हुई कानूनी कार्रवाई : जस्टिस संजय प्रसाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें