14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 20 जनवरी को, मतदान के लिए दो बूथ बनाये जायेंगे

सात पदाधिकारी के लिए 33 उम्मीदवार और नौ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

रांची : रांची जिला बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव 20 जनवरी को है. चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को ऑब्जर्वर राधेश्याम गोस्वामी ने चुनाव समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बताया गया कि मतदान के लिए दो बूथ बनाये जायेंगे. प्रत्येक बूथ पर 35 काउंटर बनाये जायेंगे. एक बूथ में ए से एम तथा दूसरे बूथ में एन से लेकर जेड तक नाम वाले अधिवक्ता वोट डाल सकेंगे.बैठक के बाद चुनाव पदाधिकारी अमरेंद्र ओझा ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने पर चर्चा की गयी. बुजुर्ग व महिला अधिवक्ताओं को मतदान के दौरान प्राथमिकता दी जायेगी. उन्हें कतार में खड़ा नहीं रखा जायेगा.

चुनाव के दिन चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारी व अधिवक्ताओं को ड्रेस कोड का पालन करना होगा. वोटिंग के लिए अधिवक्ताओं को झारखंड स्टेट बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र या रांची जिला बार एसोसिएशन से जारी पहचान पत्र रखना जरूरी होगा. ज्ञात हो कि एसोसिएशन के सात पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के नौ सदस्यों के लिए चुनाव होना है. सात पदाधिकारी के लिए 33 उम्मीदवार और नौ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 2151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Also Read: रांची जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने की मांग, कहा- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें