रांची. रांची जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुनानक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गयी. आठ चक्रों के खेल के बाद इस प्रतियोगिता में सात अंकों के साथ अंश कुमार पहले स्थान पर रहे, इन्हें 2500 रुपये नगद व ट्रॉफी प्रदान की गयी. वहीं छह अंकों के साथ विवेक आनंद चौधरी दूसरे स्थान पर रहे, इन्हें 2100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया, जबकि पांच अंकों के साथ अभिराज डे तीसरे स्थान पर रहे, इन्हें 1500 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं यंगेस्ट बॉयज का खिताब डेनियल रतन लकड़ा और गर्ल्स का खिताब मायरा अदिति को दिया गया, इन्हें 2500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया. वहीं इस प्रतियोगिता में शीर्ष 15 प्रतिभागियों को नगद ईनाम और 184 को मोमेंटो व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिजली विभाग के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर विजय बहादुर, अजय कुकरेती, पिंटू दूबे, संघ के सचिव नवजोत सिंह अलंग सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है