रांची जिला शतरंज प्रतियोगिता : अंश, विवेक, उमेश व संतोष शीर्ष पर
शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को पांच चक्र का खेल समाप्त हुआ
रांची. रांची जिला शतरंज संघ द्वारा गुरुनानक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को पांच चक्र का खेल समाप्त हुआ. पांच चक्र के खेल की समाप्ति के बाद पांच अंकों के साथ अंश कुमार, विवेक आनंद चौधरी, एमएम, उमेश कुमार अग्रवाल व संतोष चौधरी संयुक्त रूप से शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं 4.5 अंकों के साथ आनंद किशोर, यश रंजन संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जबकि चार अंकों के साथ कुंदन, उत्तम, मनोज कुमार, विपुल चंद्र, अर्नव वैभव तीसरे स्थान पर रहे. वहीं आठ चक्रों के खेल की समाप्ति के बाद रविवार को पांच बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य एवं जिला शतरंज संघ के सचिव नवजोत अलंग रूबल, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, मिथिलेश पांडे, सह सचिव राजीव चंद्रजी, रंजनी सिंह, मुख्य ऑरबिरेटर दीपक कुमार, गुरुनानक स्कूल के प्रबंधक के सचिव परमजीत सिंह टिंकू, सह सचिव रंजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है