Cricket : ग्रंथ मुंजाल का शतक, सरला बिड़ला स्कूल जीता

सरला बिड़ला स्कूल ने लेडी केसी राय को 192 रन के बड़े अंतर से हरा दिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:09 AM

रांची. वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरला बिड़ला स्कूल ने लेडी केसी राय को 192 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. टीम की ओर से ग्रंथ मुंजाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 101 रन की शतकीय पारी खेली. जवाब में खेलने उतरी लेडी केसी रॉय की पूरी टीम मात्र 74 रन बनाकर सिमट गयी. सरला बिड़ला स्कूल 266 रन (ग्रंथ मुंजाल 101, आयुष कुमार 32, गणेश कुजूर चार विकेट, रिषभ दो विकेट). लेडी केसी रॉय 74 रन (आर्यन धमीजा तीन विकेट, ग्रंथ मुंजाल, अक्षत तिवारी व कुमार श्रेष्ठ को दो-दो विकेट).

अरगोड़ा सीए की टीम जीती

सात्विक मेमोरियल ए डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में अरगोड़ा सीए की टीम ने जेयूवीएनएल को हराया. अरगोड़ा सीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाये. टीम की ओर से शशांक ने 78 रन बनाये. वहीं, जवाब में खेलने उतरी जेयूवीएनएल की टीम 190 रन बनाकर सिमट गयी. अरगोड़ा सीए 197 रन (शशांक 78, आदर्श 28, ज्वाला, विकास व अमित इंदवार दो-दो विकेट) जेयूवीएनएल 190 रन (अमित कुमार 54, श्याम 53, आदर्श चार व अमन दो विकेट)..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version