रांची. रांची जिला क्रास कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को होटवार स्टेडियम गर्ल्स हॉस्टल गेट नंबर तीन से शुरू हुई. मुख्य अतिथि आशु भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रेस शुरू किया. प्रतियोगिता के पुरुष 10 किलोमीटर में संजय महतो पहले, आकाश उरांव दूसरे और रामा मुंडा तीसरे स्थान पर रहे. अंडर-20 में प्रहलाद उरांव पहले, कुंदन महतो दूसरे और समीर कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे. बालक अंडर-18 में अमित कुमार महतो पहले, अनूप उरांव दूसरे और रवि कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे. बालिका अंडर-16 में रितु कुमारी पहले, स्वीटी तिग्गा दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं अंडर-20 में सुमन कुमार पहले और नंदिनी कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं. विजेताओं केा झारखंड मास्टर्स एथलेटिक्स संघ के सचिव लक्ष्मण राम ने पुरस्कृत किया. मौके पर संघ के सचिव प्रभाकर कुमार वर्मा, विनोद कुमार, राम प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है