जिला मत्स्य पदाधिकारी ने किया केज कल्चर का निरीक्षण

रांची जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन ने तुमांग पंचायत में केज कल्चर का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 6:49 PM

प्रतिनिधि, खलारी रांची जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन ने तुमांग पंचायत में केज कल्चर का निरीक्षण किया. रांची जिला के नये जिला मत्स्य पदाधिकारी बनने के बाद उनका खलारी में पहली बार दौरा था. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने सबसे पहले खिलानधौड़ा स्थित सी ब्लॉक में केज कल्चर का निरीक्षण किया. नौ नंबर केज कल्चर का निरीक्षण किया. नौ नंबर में वोट में बैठकर केज कल्चर का निरीक्षण किया. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने केज कल्चर में मछलियों को चारा भी खिलाया. वहीं, उन्होंने केज संचालन, मछली पालन, मछली के चारा वितरण एवं मछली बिक्री से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने कहा कि केज कल्चर का समिति ने किस तरह संचालन और देखरेख किया जाता है. साथ ही कैसे इस योजना से कितना विस्थापित परिवार लाभान्वित हो रहे हैं. इसकी पूरी जानकारी ली. उन्होंने केज कल्चर के सफल संचालन के लिए समिति के सदस्यों को काफी सराहना भी की. मत्स्य समिति के अध्यक्ष बालेश्वर भोगता ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से दोनों जगहों पर केज कल्चर के माध्यम से मछली पालन किया जा रहा है. समिति के सदस्य प्रतिदिन केज में आकर मछलियों को चारा देते हैं और केज की साफ-सफाई करते हैं और मछलियों की देखभाल करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version