रांची जिला मलखंब प्रशिक्षण शिविर संपन्न
रांची जिला मलखंब प्रशिक्षण शिविर संपन्न
रांची. रांची जिला मलखंब एसोसिएशन की ओर से बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय धुर्वा में आयोजित 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बुधवार को संपन्न हो गया. शिविर के समापन के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा पोल मलखंब, हैंगिंग मलखंब व पोल पिरामिड बनाकर प्रदर्शन किया गया. सभी बालक-बालिकाओं को मुख्य प्रशिक्षक अजय झा एवं सहायक प्रशिक्षक संजय कुमार, निखिल कुमार, कौशल कुमार, सरिता कुमारी और खुशबू द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में कुल 70 बच्चे शामिल हुए. इस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर सभी वर्गों से सत्र 2024-2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया है जो नियमित रूप से झारखंड मलखंब अकादमी रांची के खिलाड़ी होंगे. इनको सारी सुविधाएं अकादमी के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर अजय झा ने कहा कि अभी भी किसी भी स्कूल, कॉलेज, संस्था एवं क्लब के इच्छुक खिलाड़ी प्रतिदिन नियमित प्रशिक्षण के लिए 10 जून से तीन बजे से शाम 5.30 बजे तक बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय सेक्टर टू के मलखंब केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं. मौके पर आशुतोष द्विवेदी, ऋषिकेश लाल, फुटबॉलर हिमांशु तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है