रांची जिला सीनियर वुशु प्रतियोगिता संपन्न

रांची जिला सीनियर वुशु प्रतियोगिता संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 12:17 AM

रांची. बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के वुशु हॉल में रविवार को रांची जिला सीनियर वुशु प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. सीनियर वर्ग के लिए आयोजित इस जिला प्रतियोगिता में पूरे जिले से लगभग 100 सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें अलग-अलग भार वर्ग के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसके महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में पूर्णिमा लिंडा, सोनाली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सोनी मिंज, गंगा, सबिता कुमारी, ज्योति कुमारी व वर्षा रानी शामिल हैं. वहीं पुरुष वर्ग में बासुदेव टोप्पो, निशांत तिर्की, जितेंद्र महतो, फनी भूषण बेदिया, प्रशांत गोराइ, कमन नयन, आकाश उरांव और मनीष मुडा ने स्वर्ण पदक जीता. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि आरइओ सुबोध गुप्ता के अलावा झारखंड वुशु एसोसिएशन के शैलेंद्र दूबे, रत्नेश गुप्ता शामिल हुए. प्रतियोगिता के सफल संचालन में दीपक गोप, सुशील कच्छप, वाहिद अली, कार्तिक राम व विमला टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version