24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sports : झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता आज से

चैंपियनशिप में कुल 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं

रांची. दूसरी झारखंड स्टेट रैकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप शुक्रवार से गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में शुरू होगी. इसका उदघाटन सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल के प्रेसिडेंट कुलतार सिंह मौजूद रहेंगे. इनके अलावा मौके पर झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन (जेएसटीटीए) के मुख्य संरक्षक जय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव समरजीत सिंह समेत अन्य मौजूद रहेंगे. इस चैंपियनशिप में कुल 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह जानकारी रांची टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुदीप्ता मुखर्जी ने दी.

रांची जिला योग चैंपियनशिप कल से

रांची. रांची जिला योग संघ के तत्वावधान में 27 व 28 जुलाई को गुरु गोविंद सिंह स्कूल कमड़े में दो दिवसीय रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. रांची जिला योग संघ की सचिव रजनी बक्शी ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता में 11 विभिन्न आयु वर्गों में रांची जिला के 300 से अधिक बालक-बालिका भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता 27 जुलाई को सुबह 11.00 बजे, जबकि 28 जुलाई को सुबह 9.00 बजे से होगी. वहीं प्रतियोगिता में 28 जुलाई को दोपहर 3.00 बजे से योग टाइटल स्पर्धा शुरू होगी. इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा. प्रतियोगिता के आधार पर रांची जिला योग टीम का गठन किया जायेगा, जो जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में रांची का प्रतिनिधित्व करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें