रांची. रांची ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पांचवीं रांची जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप सोमवार को संपन्न हो गयी. यह चैंपियनशिप डीएवी आलोक पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था. चैंपियनशिप में जिला के विभिन्न ताइक्वांडो क्लब एवं विभिन्न विद्यालयों के 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. विश्वजीत ताइक्वांडो क्लब के प्रतिभागी पहले स्थान पर रहे. कॉम्बैट ताइक्वांडो क्लब के कोच मास्टर सईद रहमान को दूसरा व पाम इंटरनेशनल स्कूल-एक रेजिडेंसी क्लब को तीसरे स्थान मिला. चैंपियनशिप के अंतिम दिन अजयनाथ शाहदेव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सैयद फारूक इकबाल मोहम्मद शहाबुद्दीन, आयोजन समिति समिति के अध्यक्ष सीफु विश्वजीत, इस्माइल लखन उराव, नितेश कुमार, रविराज, असफ़ाक़ अंसारी, फरहान, ज्ञानी महतो, कुमकुम कुमारी, अरहान आलम, शिवानी कुमारी, आकाश, अंजु कुमारी, अलीना दानिश, अक्षना, वंशिका, रिधिमा, आदितिश्री, शशांक, जुनैद अंसारी, मनजीत सिंह, संजय कच्छप व ताइक्वांडो प्रतियोगिता के निर्णायक समिति के सभी रेफरी एवं जजों का पूरा योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है