रांची के छठ घाटों में मौजूद रहेगी डॉक्टर्स की टीम, जानें किन जगहों पर है तैनाती
स्वास्थ्य विभाग ने छठ पूजा में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार रखा है. इसे लेकर सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से आधा दर्जन टीम का गठन किया है. राजधानी में छह जगह रैपिड रिस्पांस हेल्थ टीम तैनात रहेगी.
Chhath Puja 2022: स्वास्थ्य विभाग ने छठ पूजा में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार रखा है. इसे लेकर सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से आधा दर्जन टीम का गठन किया है. राजधानी में छह जगह रैपिड रिस्पांस हेल्थ टीम तैनात रहेगी.
छह टीमें दो दिनों तक देगी सेवा
सभी छह टीमों को रविवार को अपराह्न दो बजे से देर रात तक, फिर अगले दिन प्रात: दो बजे से अर्घ के समापन तक के लिए लगाया गया है. पूजा के दौरान किसी भी अनहोनी के दौरान यही टीम लोगों को फर्स्ट एड ट्रीटमेंट उपलब्ध करायेगी.
यहां होगी तैनाती
-
हटनिया तालाब, हातमा तालाब, करमटोली तालाब, जेल मोड़ तालाब, लाइन टैंक तालाब, मधुकम तालाब, देवी मंडप रोड डैम व सरोवर नगर डैम साइड®अटल क्लीनिक जागो पहाड़ के लिए 7992337881, 78674 92084, 9923492480, 8210529598, 7903780207, 9334439021 पर संपर्क करें.
-
यूनिवर्सिटी कॉलोनी, बरियातू कॉलोनी तालाब, जोड़ा तालाब, न्यू कॉलोनी तालाब, दिव्यायन तालाब, डिस्टिलरी तालाब, तिरिल तालाब, जुमार नदी पुल के पास, पानी टंकी तालाब, बूटी मोड़ तालाब के लिए 85003993, 9955206053, 8051175666, 7488100727 पर संपर्क करें.
-
बड़ा तालाब पूर्वी व पश्चिमी भाग, हरमू विद्यानगर और बटन तालाब के लिए 9608989128, 9431528298, 9835114103, 8521775727, 8002875945 पर संपर्क करें.
यहां भी रहेगी टीम
इसके अलावा कांके डैम उत्तरी एवं दक्षिणी छोर, मिशन गली, डैम साइड, जगन्नाथपुर तालाब, शहीद मैदान तालाब, धुर्वा डैम, सिंह मोड़ तालाब और हेसाग तालाब, पावर हाउस तालाब चुटिया वनस तालाब, चुटिया छठ तालाब केतारी बागान, स्वर्णरेखा नदी, नामकुम और घाघरा में चिकित्सा दल एंबुलेंस के साथ तैनात रहेंगे.
रास्ते में बैरियर, व्रतियों को होगी परेशानी
छठ के दौरान व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से कई कदम उठाये गये हैं. अब भी राजभवन के धरनास्थल के पास एक साइड का रोड बंद है, इसे देखते हुए छठ व्रतियों ने सड़क से बैरियर को हटाने की मांग सरकार से की है. बैरियर हट जाने से हजारों छठ व्रतियों को हटनिया तालाब जाने में परेशानी नहीं होगी.
सांसद ने किया निरीक्षण
राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने छठ महापर्व को लेकर शनिवार को लाइन टैंक तालाब, जेल तालाब, करम टोली तालाब, दिनकर छठ पूजा घाट पश्चिमी कांके डैम सहित शहर के विभिन्न तालाबों और डैमों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें. निरीक्षण के दौरान सांसद ने छठ घाट की सफाई भी की.