Jharkhand Crime: प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने प्रेमिका व भाई को क्यों मार डाला, पुलिस ने कर दिया खुलासा
Jharkhand Crime News: रांची के सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि श्वेता सिंह और अर्पित अर्णव में प्रेम प्रसंग चल रहा था. अर्पित श्वेता के घर आता था. एक दिन श्वेता और अर्पित को मां चंदा देवी ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसका विरोध किया तो अर्पित ने उन पर हमला कर दिया था.
Jharkhand Crime News: रांची के पंडरा में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि दोहरी हत्या के आरोपी अर्पित अर्णव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या के बाद अर्पित भागा-भागा फिर रहा था. ट्रेन से बिलासपुर, विशाखापत्तनम, पटना एवं इसके बाद रांची पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी अर्पित को धर दबोचा. आरोपी रांची के रातू का रहने वाला है.
डबल मर्डर से फैल गयी थी सनसनी
रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के जनक नगर रोड नंबर-4 में चंदा सिंह (40 वर्ष), पुत्री श्वेता सिंह (17 वर्ष) और पुत्र प्रवीण कुमार सिंह उर्फ ओम (14 वर्ष) पर हथौड़ी से हमला किया गया था. इसमें श्वेता और प्रवीण की मौत हो गयी थी, वहीं मां चंदा देवी बुरी तरह घायल हो गयी थीं. श्वेता के भाई प्रवीण के सिर पर नौ जगह हथौड़ी के चोट के निशान मिले थे. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी थी. पुलिस को जांच में कई सुराग मिले थे.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची में हुए डबल मर्डर का आरोपी अरेस्ट, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या
प्रेमी ने श्वेता और उसके भाई को मार डाला था
रांची के सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि श्वेता सिंह और अर्पित अर्णव में प्रेम प्रसंग चल रहा था. अर्पित श्वेता के घर आता था. एक दिन श्वेता और अर्पित को मां चंदा देवी ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसका विरोध किया तो अर्पित ने उन पर हमला कर दिया. इसी दौरान हथौड़ी से वार करने पर वे बुरी तरह घायल हो गयी थीं. इनकी आवाज सुनकर पुत्र प्रवीण कुमार सिंह दौड़कर आया और विरोध करने लगा. इस पर हथौड़ी से अर्पित ने प्रवीण पर भी वार कर दिया. ऐसा देख श्वेता ने भी अर्पित को रोकना चाहा, लेकिन अर्पित ने उसी हथौड़े से श्वेता पर भी वार कर दिया. हथौड़े से गंभीर रूप से घायल भाई-बहन की मौत हो गयी थी. हत्या के बाद अर्पित भागा-भागा फिर रहा था. ट्रेन से बिलासपुर, विशाखापत्तनम, पटना एवं इसके बाद रांची पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी अर्पित को धर दबोचा.
Posted By : Guru Swarup Mishra