Ranchi news : होटल ताज में मेहमाननवाजी के गुर सीखेंगे बेलता के इको डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य
वन विभाग टाटा ग्रुप के साथ एमओयू करेगा, इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी. सदस्यों को बेतला और आसपास के पर्यटन स्थलों में आनेवाले लोगों के साथ आचार-व्यवहार करने व खान-पान की जानकारी दी जायेगी.
संतोष कुमार, बेतला.
बेतला और आसपास की इको डेवलपमेंट कमेटी (इडीसी) के सदस्य टाटा ग्रुप के होटल ताज से मेहमाननवाजी के गुर सीखेंगे. सदस्यों को बेतला और आसपास के पर्यटन स्थलों में आनेवाले लोगों के साथ आचार-व्यवहार करने व खान-पान की जानकारी दी जायेगी. ट्रायल के तौर पर इडीसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिलाया गया है. इसके लिए वन विभाग टाटा ग्रुप के साथ एमओयू करेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. हर साल इन स्थानों पर एक लाख से अधिक पर्यटक आते हैं. देश-विदेश से आते हैं पर्यटकहर वर्ष देश-विदेश से एक लाख से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं
बेतला व नेतरहाट सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर प्रत्येक वर्ष देश-विदेश से एक लाख से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन, विशेषज्ञता नहीं होने के कारण यहां आनेवाले सैलानियों की खातिरदारी सही तरीके से नहीं हो पाती है. इस कारण सैलानियों को संतुष्टि नहीं मिलती है. इडीसी के 15 सदस्यों को पर्यटकों के साथ मेहमानवाजी के गुर सीखने-समझने के लिए ताज होटल भेजा गया था. वहां 15 दिनों तक होटल ताज के एक्सपर्ट ने उन्हें ट्रेंड किया है. इनको मेहमानों का स्वागत, फूडिंग, लॉजिंग, हाइजीन के बारे में बताया गया गया है. एमओयू के बाद प्रत्येक दो महीने में इडीसी के सदस्यों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा.
इडीसी ने संभाली है पीटीआर में पर्यटन की बागडोर
बेतला नेशनल पार्क सहित केचकी संगम, पलामू किला, लोध फॉल, मिरचईया फॉल, सुग्गा बांध समेत कई पर्यटन स्थलों में इडीसी सदस्य सभी गतिविधियों की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. ये सदस्य आसपास के ग्रामीण हैं. इनको रोजगार मिल रहा है. 1129 वर्गकिलोमीटर में फैले पलामू टाइगर रिजर्व में 120 इको डेवलपमेंट कमेटी कार्यरत हैं.वर्जन
इडीसी के सदस्यों को प्रशिक्षित करने की तैयारी है. इसकी शुरुआत कर दी गयी है. एमओयू के बाद व्यापक तरीके से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. टाटा राज्य की संस्था है. टाटा फाउंडेशन के सहयोग से यह काम होगा. इसका फायदा पर्यटकों को भी होगा.प्रजेश कांत जेना, डिप्टी डायरेक्टर, पीटीआरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है