कोरोना से जंग में रोल मॉडल बन कर उभरी रांची : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि रांची देश के सामने कोरोना से जंग में रोल मॉडल बन कर उभरी है. रांची ने न केवल कोरोना से जंग जीती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द की भी अनूठी मिसाल पेश की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2020 5:51 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि रांची देश के सामने कोरोना से जंग में रोल मॉडल बन कर उभरी है. इसका पूरा श्रेय रांची जिला प्रशासन, डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों व बिना स्वार्थ के लोगों की सेवा में लगी समाजसेवी संस्थाओं को जाता है. रांची ने न केवल कोरोना से जंग जीती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द की भी अनूठी मिसाल पेश की है.

उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर ही इस महामारी को हरा सकते हैं. आपस में दूरी बनायें पर दिलों को जरूर जोड़े रखें. कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के ठीक होने के मामले में रांची का रिकवरी रेट देश के सभी शहरों की तुलना में सबसे बेहतर है.

रांची में कोरोना संक्रमण के 104 मामले मिले हैं. जिसमें से 83 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब संक्रमण के 21 सक्रिय मामले ही बचे हैं. संक्रमण ठीक होने की मौजूदा रफ्तार कायम रही, तो रांची शहर आने वाले कुछ दिनों में रेड जोन से बाहर हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version