रांची : मेन रोड में घर और दुकान में लगी आग, बुजुर्ग की बची जान

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निवासी नंदलाल विश्वकर्मा के घर और दुकान में सोमवार रात आठ बजे आग लग गयी. उस वक्त घर में सो रहे वृद्ध नंदलाल को पड़ोसियों ने निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2023 10:48 AM

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के निवासी नंदलाल विश्वकर्मा के घर और दुकान में सोमवार रात आठ बजे आग लग गयी. उस वक्त घर में सो रहे वृद्ध नंदलाल को पड़ोसियों ने निकाला. वहीं उनके घर के अगले हिस्से में स्थित फर्नीचर की दुकान में भी आग लग गयी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि तब तक दुकान में रखे फर्नीचर और नंदलाल के घर में रखे कई सामान जल चुके थे. इसमें घर में रखे जेवरात को भी नुकसान हुआ. अगलगी की घटना के बाद एकरा मस्जिद चौक से डेली मार्केट तक रास्ते को वन-वे कर दिया गया था. नंदलाल का घर रांची के मेन रोड स्थित गुरुद्वारा के विपरीत स्थित बजरंगबली मंदिर के पास है. घर के बगल में कैलाश क्रॉकरी समेत कई दुकानें अगलगी से बाल-बाल बच गयीं. नंदलाल विश्वकर्मा ने बताया कि दुकान के सामने प्लास्टिक समेत कई सामान फेंके हुए थे. हो सकता है कि कहीं से आग की चिंगारी प्लास्टिक में लगी और फिर थर्मोकोल में लगने के बाद आग फैल गयी. हालांकि इनकी पत्नी और बहू ने आशंका जतायी है कि शरारती तत्वों ने यह आग लगायी है. दूसरी ओर दमकल की गाड़ी गुरुद्वारे के समीप पहुंच गयी, लेकिन तंग गली होने के कारण घटनास्थल पर पहुंचने में दमकल को 20-25 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी. आग कैसे लगी, इसका खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका था.

हिंदपीढ़ी में फल के कैरेट के अंबार में लगी आग

हिंदपीढी थाना क्षेत्र के मंटू चौक व बंशी चौक के बीच स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट के सामने खाली पड़े स्थान पर रखे फल के कैरेट के अंबार में सोमवार को आग लग गयी. बताया जाता है कि मोहम्मद साबिर यहां कैरेट रखते हैं. आशंका जतायी जा रही है कि आग की चिंगारी से प्लास्टिक के कैरेट में आग लगने से लपटें तेजी से फैलने लगीं. आग की ऊंची लपटें देख आसपास के लोग अपने घरों व अपार्टमेंट से निकल कर सड़क पर आ गये. स्थानीय लोगों ने ेपहले बाल्टी व डब्बे में पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की. जब आग नहीं बुझी, तो फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट थाना प्रभारी भी सदल बल पहुंचे.

Also Read: रांची में आज फिर मनेगी दिवाली! दीप व मोबाइल का टॉर्च जलाकर पीएम मोदी को लोग कहेंगे जोहार

Next Article

Exit mobile version