Loading election data...

Coronavirus In Jharkhand : झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन सांस लेने में तकलीफ होने पर मेदांता में हुए भर्ती, हालत स्थिर

Coronavirus In Jharkhand : रांची : कोरोना संक्रमित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Former Chief Minister Shibu Soren) को सांस लेने में तकलीफ होने पर मेदांता में भर्ती कराया गया है. झामुमो सुप्रीमो (JMM supremo) शिबू सोरेन को कल सोमवार दोपहर तीन बजे रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. इससे पहले वे होम आइसोलेशन में थे. आपको बता दें कि शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद से दोनों होम आइसोलेशन में थे. रूपी सोरेन फिलहाल होम आइसोलेशन में ही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2020 7:48 AM

Coronavirus In Jharkhand : रांची : कोरोना संक्रमित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन (Former Chief Minister Shibu Soren) को सांस लेने में तकलीफ होने पर मेदांता में भर्ती कराया गया है. झामुमो सुप्रीमो (JMM supremo) शिबू सोरेन को कल सोमवार दोपहर तीन बजे रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. इससे पहले वे होम आइसोलेशन में थे. आपको बता दें कि शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद से दोनों होम आइसोलेशन में थे. रूपी सोरेन फिलहाल होम आइसोलेशन में ही हैं.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 940 नये मामले, 15 की मौत, झारखंड में कोरोना के कुल केस 31118

कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा था. सोमवार जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, तो हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान की सलाह पर उन्हें मेदांता में शिफ्ट किया गया. फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन फ्लोमीटर पर रखा गया है.

मेदांता के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ तापस कुमार ने बताया कि शिबू सोरेन की आवश्यक जांच की गयी है. इसके साथ ही दवाएं शुरू कर दी गयी हैं. प्लाज्मा देने के लिए कहा गया है. रिम्स से प्लाज्मा आने के बाद चढ़ाया जायेगा. शुरुआती चरण में ही वे प्लाज्मा थेरेपी शुरू करना चाहते हैं, ताकि रिकवरी ठीक से हो. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है. इधर, शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन का इलाज अब भी होम आइसोलेशन में ही चल रहा है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एवं अन्य परिजनों की एक बार फिर कोरोना जांच की गयी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. आपको बता दें कि एहतियात के तौर पर सीएम हेमंत सोरेन की तीसरी बार कोरोना जांच कल सोमवार को की गयी. इसमें इनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इससे पहले सीएम के माता-पिता रूपी सोरेन व शिबू सोरेन की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इनका इलाज चल रहा है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version