Jharkhand News: रांची के पूर्व उपायुक्त और समाज कल्याण निदेशक छवि रंजन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हो सकते हैं. इससे पहले छवि रंजन को 21 अप्रैल को ईडी ऑफिस बुलाया था, लेकिन वो नहीं आये. मालूम हो कि ईडी के अधिकारी उनसे दस्तावेज में हेराफेरी कर जमीन की खरीद-बिक्री के संबंध में पूछताछ करेंगे.
24 अप्रैल की सुबह 11 बजे पेश होने का जारी हुआ समन
मालूम हो कि ईडी ने समन जारी कर 21 अप्रैल पूर्व डीसी छवि रंजन को बुलाया था. लेकिन, वह नहीं आये. वकील के माध्यम से एक मई तक पितृत्व अवकाश की जानकारी देते हुए उन्होंने ईडी से मई के पहले हफ्ते का समय देने का आग्रह किया. ईडी ने आग्रह खारिज करते हुए छवि रंजन को शुक्रवार को ही शाम चार बजे पेश होने का नोटिस जारी कर दिया. वकील के यह बताने पर कि शहर के बाहर होने की वजह से छवि रंजन का आना संभव नहीं है. ईडी ने 24 अप्रैल की सुबह 11:00 बजे पेश होने का समन जारी किया है.
दो हफ्ते की मांगी थी मोहलत
बता दें कि ईडी द्वारा समन जारी होने के बाद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन ने दो सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन ईडी ने 21 अप्रैल की सुबह 11:30 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद छवि रंजन 21 अप्रैल को उपस्थित नहीं हुए, तो ईडी ने सोमवार 24 अप्रैल, 2023 की सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है.
Also Read: झारखंड : ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, 24 अप्रैल को फिर बुलाया
13 अप्रैल, 2023 को हुई थी छापेमारी
मालूम हो कि ईडी ने दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री मामले में गत 13 अप्रैल, 2023 को छवि रंजन सहित 18 लोगों के 21 ठिकानों पर छापा मारा था. इस छापेमारी के दायरे में जमीन कारोबारी, बड़गाई अंचल के अंचल अधिकारी और कर्मचारी भी आये.