19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियातू में रह रहे रांची के पूर्व DDC की कोरोना से मौत, अपार्टमेंट को किया गया सील

स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव रहे व डीडीसी से सेवानिवृति हुए 75 वर्षीय एक अधिकारी की मेदांता गुड़गांव में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और उनकी मौत हो गयी है. उनको 14 अप्रैल को बरियातू के जोड़ा तालाब स्थित लेक व्यू अस्पताल से मेदांता रेफर किया गया था. रेफर करते वक्त उनमें कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी. मेदांता अस्पताल की ओर से शनिवार की सुबह लेक व्यू अस्पताल को फोन पर सूचना दी गयी कि जिस मरीज को रेफर कर भेजा गया था वह कोरोना से संक्रमित हैं और उनकी मौत हो गयी है. ऐसे में पूरी तरह एहतियात बरती जाए

रांची : स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव रहे व डीडीसी से सेवानिवृति हुए 75 वर्षीय एक अधिकारी की मेदांता गुड़गांव में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई और उनकी मौत हो गयी है. उनको 14 अप्रैल को बरियातू के जोड़ा तालाब स्थित लेक व्यू अस्पताल से मेदांता रेफर किया गया था. रेफर करते वक्त उनमें कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी. मेदांता अस्पताल की ओर से शनिवार की सुबह लेक व्यू अस्पताल को फोन पर सूचना दी गयी कि जिस मरीज को रेफर कर भेजा गया था वह कोरोना से संक्रमित हैं और उनकी मौत हो गयी है. ऐसे में पूरी तरह एहतियात बरती जाए. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से मौत की संख्या तीन हो गयी है. जबकि, कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हो गयी है. जिनमें रांची से 19 मामले हैं.

Also Read: झारखंड : हिंदपीढ़ी में एक और जमाती में Covid19 की पुष्टि, 17 विदेशियों के साथ मस्जिद में ठहरा था त्रिनिदाद का यह मौलाना

मेदांता गुड़गांव से सूचना मिलते ही लेक व्यू अस्पताल संचालक अफसर बबलू खां ने इसकी सूचना उपायुक्त को दी. उपायुक्त ने अस्पताल में सेवा दे रहे कर्मचारियों को बाहर जाने से रोकने का निर्देश दिया है. वहीं, अधिकारी का इलाज कर रहे तीन डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को तत्काल क्वारेंटाइन में रहने व जांच कराने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह डॉक्टर व सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जांच सैंपल देने के लिए बुलाया गया है. इधर, अस्पताल में एक मरीज भर्ती है, जिसका इलाज चल रहा है. रविवार को उस मरीज की जांच भी करायी जायेगी.

Also Read: कोरोना संक्रमण से रांची के पूर्व डीडीसी की मौत के बाद बरियातू में शुरू हुई सघन जांच

31 मार्च को ब्रेन हैंब्रेज होने पर लेक व्यू अस्पताल में हुए थे भर्ती

डीडीसी से सेवानिवृति हुए अधिकारी लेक व्यू अस्पताल के पास ही स्थित एक अपार्टमेंट में रहते थे. 31 मार्च को घर में गिर जाने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने बताया था कि उनको ब्रेन हैम्ब्रेज हो गया है. जानकारी के अनुसार उनका बेटा झारखंड कैडर का आइपीएस है, जो हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहा है. पिता कि स्थिति बिगड़ने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गयी. उनको बताया गया स्थिति ठीक नहीं है और उनको आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. बेटा अनुमति लेकर सड़क मार्ग से 14 अप्रैल को सीधे अस्पताल पहुंचा. एयरएंबुलेंस से गुड़गांव मेदांता ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई. केंद्र सरकार से अनुमति लेने के बाद राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण प्राप्त लेकर उनको मेदांत शिफ्ट किया गया. सेवानिवृत अधिकारी की पत्नी कैंसर पीड़ित हैं. दोनों अकेले अपार्टमेंट में रहते थे.

Also Read: Coronavirus Pandemic: कोरोना पॉजिटिव महिला के वार्ड में भर्ती मरीजों को सदर अस्पताल ने दी छुट्टी, पंडरा बस्ती में मचा हड़कंप

अपार्टमेंट को किया गया सील, रविवार को होगी लोगों की जांच

लेक व्यू अस्पताल के पास स्थित अपार्टमेंट को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. अपार्टमेंट के सभी लोगों को सर्तकता बरतने का निर्देश भी दिया गया है. रविवार को अपार्टमेंट के लोगों का स्वाब और खून का सैंपल जांच के लिए लिया जायेगा. वहीं जोड़ा तालाब स्थित अस्पताल व अपार्टमेंट के पास पुलिस की तैनाती कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें