Coronavirus In Jharkhand : रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में इलाजरत हैं. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन से मेदांता में भर्ती कराया गया है. प्लाज्मा थेरेपी से इनके इलाज को लेकर पुलिसकर्मी लल्लू कुमार यादव ने प्लाज्मा डोनेट किया है. इसके साथ ही शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर लोग प्रार्थना कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों शिबू सोरेन व उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना संक्रमित पाये गये थे.
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद एहतियात के तौर पर कल उन्हें रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉ. तापस की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार शिबू सोरेन की हालत स्थिर है. चिंता की कोई बात नहीं है. आपको बता दें कि शिबू सोरेन के साथ-साथ उनकी पत्नी रूपी सोरेन की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद दोनों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा था. इसके बाद कल शिबू सोरेन को मेदांता में शिफ्ट किया गया. शिबू सोरेन के पैतृक गांव रामगढ़ के गोला समेत राज्यभर में इनके शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर लोग प्रार्थना कर रहे हैं.
कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा था. सोमवार जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, तो हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान की सलाह पर उन्हें मेदांता में शिफ्ट किया गया. फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन फ्लोमीटर पर रखा गया है.
मेदांता के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ तापस कुमार ने बताया कि शिबू सोरेन की आवश्यक जांच की गयी है. इसके साथ ही दवाएं शुरू कर दी गयी हैं. प्लाज्मा देने के लिए कहा गया है. रिम्स से प्लाज्मा आने के बाद चढ़ाया जायेगा. शुरुआती चरण में ही वे प्लाज्मा थेरेपी शुरू करना चाहते हैं, ताकि रिकवरी ठीक से हो. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है. इधर, शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन का इलाज अब भी होम आइसोलेशन में ही चल रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra