Ranchi News : रांची को सर्वश्रेष्ठ रख-रखाव वाले स्टेशन का शील्ड मिला

दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता में 69वां रेलवे सप्ताह समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 8:42 PM

रांची. रांची रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ स्टेशन के मानकों पर खरा पाया गया. हाल ही में दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता में हुए 69वें रेलवे सप्ताह समारोह (जोनल स्तर पर विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह) में महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे अनिल कुमार मिश्रा ने रांची स्टेशन को बोकारो स्टील सिटी स्टेशन के साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ रख-रखाव वाला स्टेशन का शील्ड प्रदान किया. पुरस्कार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने ग्रहण किया.

डीआरएम ने सराहना करते हुए किया प्रोत्साहित

मंगलवार को डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रेया सिंह की उपस्थिति में रांची स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक राज कुमार गुप्ता एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशुतोष कुमार को रांची स्टेशन के अच्छे रख-रखाव एवं साफ-सफाई के प्रति उनके योगदान की सराहना करते हुए रांची स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों को भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि रांची रेलवे स्टेशन के परिसर, प्लेटफार्मों, फुट ओवर ब्रिजों, लिफ्ट, वेटिंग हॉल, पार्किंग, परिसंचरण क्षेत्र आदि की निरंतर साफ-सफाई एवं अच्छे रख-रखाव में स्टेशन प्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग, वाणिज्य विभाग एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version