profilePicture

Ranchi news : छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से झारखंड का नाम रोशन किया : सीएम

राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करनेवाली कस्तूरबा की छात्राओं से मिले सीएम

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 8:50 PM
an image

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेशनल स्कूल बैंड प्रतियोगिता में देश में पहला स्थान हासिल करने वाली पूर्वी सिंहभूम, पटमदा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बैंड टीम की छात्राओं से मुलाकात की. दिल्ली में 24-25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बैंड प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था. मुख्यमंत्री ने छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से झारखंड का नाम रोशन किया है.

राज्य के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. वे अलग-अलग क्षेत्र में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखार कर सामने लाया जाये. यहां के बच्चे-बच्चियों को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए भी सरकार काम कर रही है. बच्चों की प्रतिभा निखरे, इसके लिए लगातार प्रयास हो रहा है.

गणतंत्र दिवस समारोह में भी बैंड का किया प्रदर्शन

नेशनल स्कूल बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करनेवाली इस टीम ने नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी बैंड डिस्पले किया. झारखंड के लिए पहला मौका था, जब दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यहां की कोई बैंड टीम शामिल हुई. इस अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेइपीसी) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर शशि रंजन, स्टेट नोडल अफसर धीरसेन सोरेंग, फिजिकल एजुकेशन शिक्षक निशा पन्ना, प्रशिक्षक प्रेम राणा, पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के जरनैल सिंह और अमरवीर सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version