रांची : इंडिगो की रांची-गोवा डायरेक्ट फ्लाइट मंगलवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गयी है. इस संबंध में इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट कम होने से विमान सेवा फिलहाल रद्द की गयी है. संभावना है कि फ्लाइट आनेवाले दिनों में फिर से चालू की जायेगी. इधर, इंडिगो की रांची-देवघर फ्लाइट में सीटों की बुकिंग नहीं हो रही है. इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि मौसम खराब होने से पिछले दो दिनों से बुकिंग बंद कर दी गयी है. मालूम हो कि पिछले वर्ष 27 मार्च से रांची से देवघर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की गयी थी.
सोमवार को कुहासे का असर विमान परिचालन पर भी पड़ा. इंडिगो की बेंगलुरु-रांची-पुणे फ्लाइट रद्द कर दी गयी. वहीं इंडिगो की एक और फ्लाइट पटना-रांची को भी रद्द कर दिया गया. इसके अलावा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर दिल्ली से रांची आनेवाले विमान दिल्ली में घने कुहासे के कारण एक से तीन घंटे विलंब से आये. जिस कारण यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.