23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रीडम टू वॉक के लिए रांची को देश भर में तीसरा मिला स्थान

व्यक्तिगत प्रतिस्पर्द्धा में फ्रीडम टू वॉक के लिए रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदकुलियार को क्वार्टर वन और क्वार्टर 2 में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है.

रांची : केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित फ्रीडम टू वॉक, साइकिल एंड रन चैलेंज में एक बार फिर रांची के सिटी लीडर्स ने अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की है. विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य सरकार के 15 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. चैलेंज में फ्रीडम टू वॉक के लिए रांची को देश भर में तीसरा स्थान मिला. शनिवार को पिंपरी-चिंचवड़, पुणे में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल कुमार ने यह सम्मान दिया. रांची स्मार्ट सिटी की ओर से सिटी लीडर्स टीम के सदस्य महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदकुलियार और जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार ने यह सम्मान प्राप्त किया.

वहीं, व्यक्तिगत प्रतिस्पर्द्धा में फ्रीडम टू वॉक के लिए रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी राकेश कुमार नंदकुलियार को क्वार्टर वन और क्वार्टर 2 में क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. दोनों क्वार्टर के लिए उन्हें मंत्रालय की ओर से दो प्रमाण पत्र दिये गये. केंद्रीय मंत्रालय के स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से आयोजित कार्यशाला में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में किये गये प्लेस मेकिंग के कार्य क्रमशः जाकिर हुसैन पार्क का री डेवलपमेंट और मोरहाबादी मैदान के पास कराये गये प्लेस मेकिंग का पोस्टर भी मिशन द्वारा लगाया गया था. इसके अलावा एग्जीबिशन में रांची स्मार्ट सिटी के एबीडी क्षेत्र में सड़क किनारे फुटपाथ और साइकिल ट्रैक पर भी आधारित पोस्टर लगाया गया था.

Also Read: रांची: खादी मेला संपन्न, 2.5 करोड़ की बिक्री, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सर्वश्रेष्ठ स्टॉलों को किया पुरस्कृत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें