रांची.
आदिवासी छात्र संघ की बैठक रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पेसा कानून पर चर्चा की गयी. संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि राज्य सरकार नियमावली और अनुसूचित क्षेत्रों में सर्वे के नाम पर पेसा कानून लागू करने में देर कर रही है. आदिवासी छात्र संघ ने हमेशा इस मुद्दे पर आवाज उठायी है, लेकिन कोई भी सरकार अभी तक इस कानून के अंतर्गत नियमावली नहीं दे पायी है. उन्होंने कहा कि अब तो सरकार को हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार जल्द से जल्द अनुसूचित क्षेत्र के लिए नियमावली बनाकर इसे लागू कर देना चाहिए. संघ के कोषाध्यक्ष एवं संयोजक जलेश्वर भगत ने कहा कि अभी विभिन्न तरह के संगठन और एनजीओ इस मुद्दे पर बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं. बैठक में स्कूलों में विद्यार्थियों के ऑनलाइन डाटा कैप्चरिंग फॉर्मेट की गणना में सॉफ्टवेयर की खामियों पर भी चर्चा हुई. बैठक में मनोज उरांव सहित अन्य सदस्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है