रांची हरमू फ्लाइओवर योजना से रूबरू हुए गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, दिये कई सुझाव

राज्यपाल ने प्रस्तावित योजना को देखकर कई सुझाव दिये. उनके सारे सुझावों को योजना में शामिल किया जायेगा. राज्यपाल ने योजना पर अपनी सहमति भी जतायी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2023 9:13 AM

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को प्रस्तावित हरमू फ्लाइओवर के बारे में जानकारी ली. उन्होंने पथ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस क्रम में अधिकारियों से उन्होंने परियोजना की रूपरेखा और प्रगति की जानकारी ली. फ्लाइओवर का निर्माण जज कॉलोनी के पास से कराया जायेगा, जो आगे सहजानंद चौक के पास तक जायेगा.

इसे फोरलेन का बनाया जा रहा है. इसका डीपीआर तैयार करा लिया गया है. राज्यपाल ने प्रस्तावित योजना को देखकर कई सुझाव दिये. उनके सारे सुझावों को योजना में शामिल किया जायेगा. राज्यपाल ने योजना पर अपनी सहमति भी जतायी. मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

430 करोड़ का होगा प्रोजेक्ट :

इस परियोजना की संशोधित लागत करीब 430 करोड़ की है. इसमें भू-अर्जन से लेकर पाइपलाइन व बिजली शिफ्टिंग सहित अन्य शामिल हैं. करीब तीन किमी लंबा फ्लाइओवर बनना है. इस परियोजना को तकनीकी स्वीकृति मिल गयी है. वहीं विभागीय मंत्री ने भी इसकी स्वीकृति दे दी है. अब इसे प्राधिकृत समिति के पास भेजा जायेगा. इसके बाद कैबिनेट की स्वीकृति के लिए योजना भेजी जायेगी. इस योजना में सहजानंद चौक से बायीं ओर जाने के लिए रैंप बनेंगे. वहीं गौशाला के पास भी अप और डाउन रैंप बनाने की भी योजना है.

Next Article

Exit mobile version