Political news : युवती ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा : पापा कैंसर से पीड़ित हैं, बेहतर इलाज करा दीजिये

स्वास्थ्य मंत्री के जनता दरबार में 40 फरियादियों ने लगायी गुहार. समस्या सुनने के बाद मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश. साथ ही मामले की प्रगति से भी अवगत कराने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:01 PM

रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के जनता दरबार में मंगलवार को 40 लोगों ने अपनी समस्या रखीं. स्वास्थ्य, जमीन, मंईयां सम्मान योजना, नौकरी, थाना, अबुआ आवास सहित कई तरह के मामले आये. एक युवती ने मंत्री से कहा कि मेरे पापा कैंसर से पीड़ित हैं. आप बेहतर इलाज करा दीजिये.

मंत्री ने अधिकारियों को दिया निर्देश

जनता दरबार में एक महिला ने कहा कि मेरे पति के निधन के बाद पीडीएस दुकान बंद पड़ी है. कोई ध्यान नहीं दे रहा है. पीडीएस दुकान खुल जायेगी, तो बच्चों का भरण-पोषण सही तरीके से कर सकूंगी. इसी तरह की कई समस्याएं लोगों ने मंत्री के सामने रखीं. मौके पर डॉ अंसारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया. साथ ही मामले की प्रगति से भी अवगत कराने को कहा. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक नमन विक्सल काेंगाड़ी भी उपस्थित थे. केशव महतो कमलेश ने कहा कि हमें जनता के प्रति जवाबदेह और संवेदनशील होना होगा, तभी लोगों के जीवन में बदलाव होगा.

एचएमपीवी वायरस का झारखंड में कोई असर नहीं : मंत्री

इस मौके पर डॉ अंसारी ने कहा कि झारखंड में एचएमपीवी वायरस पर का कोई असर नहीं है. केंद्र सरकार की एडवाइजरी का इंतजार किया जा रहा है. सचिव को सभी सिविल सर्जन से बात करने का निर्देश दिया गया है. झारखंड इससे निपटने के लिए तैयार है. बाहर से आनेवाले लोगों की जांच की व्यवस्था होगी. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को जानेंगे और उसका समाधान करेंगे. झारखंड के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनायेंगे. इसका असर एक सप्ताह के बाद दिखना शुरू हो जायेगा. स्वास्थ्य विभाग के पूर्व के कुछ मामले सामने आये हैं. जांच में कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई होगी. मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version