रांची. राज्य के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि होने से दिन का मौसम गर्म हो रहा है. जबकि, सुबह व रात में तापमान में गिरावट हो जा रही है. इससे ठंड बरकरार है. मौसम में हर दिन उतार-चढ़ाव हो रहा है. इससे आम लोगों खास कर बच्चों व बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी. सुबह में कोहरा छाया रहेगा, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा. शुक्रवार को राज्य के उत्तर-पूर्व इलाके में सुबह में कोहरा व आसमान में हल्के बादल छाये रहने की उम्मीद है. इधर, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बांग्लादेश के पास देखा जा रहा है. उसके बंगाल की तरफ बढ़ने से झारखंड पर भी आंशिक असर पड़ सकता है. जबकि, उत्तर भारत में लगातार बर्फबारी व बारिश से चल रही ठंडी हवा झारखंड की ओर प्रवेश कर रही है.
रांची का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान गुरुवार को 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, जो बुधवार की अपेक्षा 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था. यह तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार को सबसे ठंडा जिला गुमला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि, सबसे अधिक तापमान सरायकेला का 33.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है