रांची. एचइसी के स्थायी एवं सप्लाई कर्मियों ने शुक्रवार को एकता दिवस मनाया. एचइसी बचाओ मजदूर जनसंघर्ष समिति के मनोज पाठक ने कहा कि 17 जनवरी 2024 को एचइसी व कर्मियों के हित को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था. आज मजदूरों ने गोलबंद होकर कंपनी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. कामगारों ने एचइसी के निदेशक कार्मिक एवं निदेशक उत्पादन से बकाया वेतन, इएसआइ की सुविधा व पे-स्लीप जल्द देन की मांग की. सभी कामगारों ने एकता बनाकर कंपनी को सहयोग करने का वादा किया. साथ ही केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से एचइसी का बकाया पैसा दिलाने की मांग की. इस अवसर पर मनोज पाठक, रंथू लोहरा, वाई त्रिपाठी, विजय साहू, हरेंद्र प्रसाद, विकास सिंह, राजेश शर्मा, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है