हॉकी रांची लीग : इंडोर हॉकी और बापू क्लब की टीम जीती

पहले मैच में इंडोर हॉकी ने प्रभात तारा स्कूल धुर्वा को 3-0 से हराया. वहीं दूसरे मैच में बापू क्लब ने एजी झारखंड को 3-1 से पराजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:58 PM

रांची. हॉकी झारखंड के सहयोग से हॉकी रांची द्वारा मोरहाबादी के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित प्रथम हॉकी रांची लीग में शनिवर को पुरुष वर्ग के दो मैच खेले गये. पहले मैच में इंडोर हॉकी ने प्रभात तारा स्कूल धुर्वा को 3-0 से हराया. वहीं दूसरे मैच में बापू क्लब ने एजी झारखंड को 3-1 से पराजित किया. आयोजन को सफल बनाने में हॉकी रांची के माइकल लाल, जयंत केरकेट्टा, असरिता लकड़ा, मनोज प्रधान, करूणा पूर्ति, नोमिता टोप्पो का योगदान रहा.

सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का उदघाटन आज

छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से खेलगांव के होटवार में सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का आयोजन रविवार को किया जा रहा है. सीएए सचिव आसिफ ने बताया कि प्रत्येक दिन दो मैच खेले जायेंगे. 32 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप में आठ-आठ टीमों को रखा गया है. प्रत्येक ग्रुप से दो टीम नाॅक आउट के लिए क्वालिफाइ करेंगी. पहला मैच मेकन व फोर एस बडाम के बीच और उदघाटन मुकाबला जेएसएसपीएस व रुपुपीढ़ी के बीच दो बजे खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version