Ranchi news : रांची के और चार अस्पतालों में बनेगा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र

रेलवे अस्पताल हटिया, कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल नामकुम, सीसीएल गांधीनगर व इस्पात अस्पताल मेकन को जिम्मेवारी दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:24 AM
an image

रांची. शहर के और चार अस्पतालों में भी अब जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे. इसके लिए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने रेलवे अस्पताल हटिया, कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल नामकुम, सीसीएल गांधीनगर अस्पताल व इस्पात अस्पताल मेकन को रजिस्ट्रार घोषित किया है. जारी आदेश में इन अस्पतालों के प्रबंधन से कहा गया है कि वे अपने अस्पताल में जन्म व मृत्यु होने पर इनका प्रमाण पत्र जारी कर सकते हैं.

पूर्व में यह थी व्यवस्था

पूर्व में रिम्स व सदर अस्पताल को छोड़ कर किसी भी अस्पताल में जन्म व मृत्यु होने पर लोगों को प्रमाण पत्र बनाने के लिए नगर निगम का चक्कर लगाना पड़ता था. इसके लिए जिस अस्पताल में जन्म व मृत्यु होती थी, वहां से सारे कागजात एकत्र कर आवेदक को नगर निगम में आवेदन देना पड़ता था. इसके बाद कागजात की जांच कर नगर निगम प्रमाण पत्र जारी करता था. इस जटिल प्रक्रिया से बचने के लिए कई लोग दलाल का भी सहारा लेते थे. लेकिन, अब शहर के चार और अस्पतालों में यह सुविधा होने से लोगों को प्रमाण पत्र बनाने में आसानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version